बक्सर (खबर आरा की): डीएवी स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र हिमांशु उपाध्याय की मौत से गुस्साई भीड़ ने गुरूवार को आरा में दूसरे दिन भी सड़कों पर उतर जमकर बवाल काटा। क्रुद्ध भीड़ ने नवादा थाना के आरा पश्चिमी ओवर ब्रिज-जगदेवनगर मुहल्ला के समीप सड़क जाम कर करीब तीन घंटे तक विरोध-प्रदर्शन किया। सड़कों पर टायर जलाकर आगजनी भी की। इसके बाद बिहारी मिल रोड में भारत पर्यटन विभाग के अधीन चलने वाली एक निजी बस पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। फिरी उसमें आग लगा दी। बाद में जब पुलिस सड़क जाम हटाने के लिए जगदेवनगर पहुंची तो भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गयी। गौरतलब है कि बुधवार की देर शाम बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग की बस के चपेट में आने से स्कूली छात्र हिमांशु उपाध्याय की मौत हो गई थी। मृत छात्र पीरो थाना के बैसाडीह गांव निवासी शशीशेखर उपाध्याय उर्फ विंध्याचल उपाध्याय का पुत्र था। वह जगदेवनगर में ही रहता था। घटना के बाद भी रात में गुस्साए लोगों ने दो घंटे तक हंगामा कर वाहनों में तोड़फोड़ की थी।
सुबह से ही सड़कों पर उतर आये थे आक्रोशित लोग, बस में लगाई आग
छात्र हिमांशु की मौत को लेकर गुरूवार की सुबह आठ बजे से ही जगदेवनगर इलाके के आक्रोशित नागरिक सड़कों पर उतर आये थे। ठीक पश्चिमि ओवर ब्रिज- जगदेव नगर के पास सड़क जाम कर मार्ग अवरूद्ध कर दिया। पुल के अंतिम छोर पर टायर जलाकर तीन घंटे तक हंगामा करते रहे। गुस्साए नागरिक जगदेवनगर के पास स्पीड ब्रेकर बनवाने व ट्रैफिक पोस्ट स्थापित करने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम के कारण कतिरा से लेकर जीरो माइल तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। आरा- मोहनियां एनएच-30, आरा-सासाराम मुख्य मार्ग व आरा-बक्सर एनएच 84 पर आवागमन बाधित रहा। इस दौरान बिहारी मील रोड में उपद्रवियों ने भभुआं से यात्रियों को लेकर पटना जा रही पर्यटन विभाग लिखे बस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद उसमें सवार यात्रियों को बस रोकवाकर भागना पड़ा। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने बस के अगले भाग को क्षतिग्रस्त कर उसे आग के हवाले कर दिया। बस पुरानी पुलिस, आरा निवासी विनोद तिवारी की बतायी जाती है। बस में करीब 40 से 50 पैसेंजर सवार थे।
देर से पहुंची पहुंची पुलिस , तो भड़के उपद्रवी
इधर उपद्रव की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला, सदर एसडीपीओ संजय कुमार, एएसपी अभियान मो. साजिद, अवर निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार, सीओ सत्यनारायण कामती समेत नवादा, टाउन व मुफस्सिल थाना की पुलिस वहां दल-बल के साथ पहुंची गयी। लाइन से अतिरिक्त जवानों को मंगाया गया। इसके बाद जब खदेड़ने का प्रयास किया गया तो भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस बल को लाठियां चटकानी पड़ी। इसके बाद वहां भगदड़ मच गयी।