छिट-पुट घटनाओं के बीच मतदाताओं ने किये 70 फिसदी मतदान

0
503

बक्सर खबरः त्रिस्तरीय पंचायत के आठवें चरण ब्रम्हपुर में छिट पुट घटनाओं के बीच मतदाताओें ने 70 फिसदी मतदान किये। पुरे दिन पुलिस व प्रशासन परेशान रहा। ऐ सर बोगस बोट होता। हलांकि सुबह से ही डीएम रमण कुमार व एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने सुरक्षा की कमान अपने हाथों में संभाल ली थी। तब यह दियारांचल है। घटना तो होनी ही थी। सुबह नौ बजे डीएम और एसपी ने योगियां से शुरूआत के बाद नैनिजोर के लिए निकले। तबतक महुआर पंचायत डोम टोली के बुथ न052 पर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुयी। हलांकि समय रहते एसपी और डीएम पहुंच कर हालात को संभाला और तीन को गिरफ्तार किया। वही बगेन थानाध्यक्ष दीपक राव ने बरूआं की घटना को ले सचेत और क्षेत्र से 22 लोगों को रात में ही बैठा स्थिति को संभाला। इसके अलावे बुथ कब्जा की अफवाहे भी प्रशासन को परेशान किये रहा। ब्रम्हपुर के पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए प्रखंडों के सभी 18 पंचायतों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। चुनाव संपन्न कराने के लिए 139 भवनों में कुल 276 बूथ बनाए गए है। जिनमें 129 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। कुल 1662 प्रत्याशी के भाग्य पर 1,38,668 मतदाता मोहर लगा मतपेटी में बंद कर दिया।

बगेन थाना में बैठे प्रत्याशी
बगेन थाना में बैठे प्रत्याशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here