बक्सर खबर : बिजली विभाग की मनमानी से पूरा जिला परेशान है। बढ़े बिजली बील का दंश सबसे अधिक शहर झेल रहा है। शहर के पीपी रोड में इसके खिलाफ शनिवार को जन अदालत लगाई गई। जिसमें सभी दलों के नेता, राजनीतिक संगठन व शहर के वार्ड पार्षद शामिल हुए। इस बीच शहर वासियों द्वारा ज्यादा बील से जुड़े लगभग सवा दो सौ आवेदन पड़े। बतौर जज कुमार नयन, गणेश उपाध्याय व प्रदीप केशरी ने समस्याएं सुनी।
जनअदालत के बीच सदर विधायक संजय तिवारी ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन कर बुलाया। मौके पर पहुंचे अधिकारी ने सभी आवेदन लिए और कहा कि एक माह के अंदर इनका निपटारा कर लिया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता रामजी सिंह व संचालन व्यवसायी दिलीप वर्मा ने किया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि के रुप में शंभु पांडेय व उनके पुत्र अविरल चौबे पहुंचे। उप मुख्य पार्षद इफ्तखार खां, समाज सेवी बबन सिंह, नियमतुल्ला फरीदी व सभी प्रमुख राजनीतिक दल के लोग शामिल हुए। साथ ही यह भी मांग उठी कि प्रशासन द्वारा दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए।