बक्सर खबरः डुमरांव नगर परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को चेयरमैन विभा मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पक्ष विपक्ष के पार्षदों ने पांच मुद्दों पर जमकर बहस किया। इस दौरान पार्षदों ने जनता की सहमति से होल्डिंग टैक्स निर्धारण पर मुहर लगाई। कई बार पार्षदों ने हो हंगामा भी किया। हंगामे के बीच कई मुद्दे गौंड़ हो गए। बोर्ड में आए हर वार्ड में नगर परिषद की कार्यालय खोलने के लिए नगर विकास व आवास विभाग के यहा प्रस्ताव भेजने की सहमति बनी। इसके साथ ही अपने आय के अनुसार मजदूर बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। विपक्ष के पार्षदों ने इस सवाल पर बहस करते हुए कहा कि दैनिक मजदूर, संविदा मजदूर व एनजीओ में कार्यरत मजदूरों के संख्या बल को लेकर जानकारी मांगी और कहा कि नप की आमदनी के मुताबिक अलग से मजदूर बढ़ाया जा सकता है।
नगर परिषद अधिनियम की चर्चा करते हुए पार्षदों ने कहा कि पिछले दिनों सशस्त स्थाई समिति की बैठक में की संपुष्टि नहीं होने पर इसे रद्द माना जाए। इसके अलावे वार्ड पार्षदों से अपने वार्डो के विकास योजनाओं से संबंधित सर्वे सूची की मांग की गई। बोर्ड की बैठक में हो हंगामा के बीच सेंट्रल नाला की सफाई राशि की निकासी पर सत्ता पक्ष खामोश रहा। बैठक के दौरान उपमुख्य पार्षद उषा सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह, सीटी मैनेजर अनिल कुमार सिंह, पार्षद सोनू राय, शारदा देवी, मो कस्मुद्दीन, छोटक शर्मा, संतोष मिश्रा, भागमनी देवी, अख्तर हुसैन, वृजेश पासवान, गुलफंसा बानो, प्रमोद राय सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे। नप अध्यक्ष के इस फैसले पर पूर्व उप चेयरमैन ब्रह्म ठाकुर ने उन्हें बधाई दी। तथा कहा कि यह जनता की चुनी हुई सरकार है। जो भी निर्णय लेगी जनता के जानकारी में लेगी।