बक्सर खबर : सामाजिक कार्यकर्ता फैज आलम की स्मृति में होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता इस वर्ष काफी भव्य होगी। इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है। बुधवार को पहली तैयारी बैठक संपन्न हुयी। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि इस बार की प्रतियोगिता 11 जनवरी से प्रारंभ होगी। सात दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इसका फाइनल मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा। जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनय कुमार उर्फ मुन्ना सिंह के आवास पर संपन्न बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुयी। सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष दानापुर रेलवे, पटना विद्युत बोर्ड, इलाहाबाद, वाराणसी, आजमगढ़, भभुआ, गाजीपुर व फैज एकादश बक्सर के बीच मुकाबला होगा। सदस्यों ने यह राय रखी कि, हम सभी मिलकर फैज स्मृति संस्थान का गठन करें। इसके द्वारा कुछ अन्य सामाजिक कार्य भी होने चाहिए। तैयारी की अगली बैठक तीन जनवरी को होगी। इस दौरान उपस्थित प्रमुख लोगों में इन्द्रप्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, विनय कुमार, राज कुमार सिंह, पप्पु चौबे, दुर्गा प्रसाद वर्मा, गुड्डू सिंह, फसीह आलम, लता श्रीवास्तव, ओमजी, श्रवण तिवारी, छोटे राय, अरविंद राय, नियमतुल्ला फरीदी, दीपक अग्रवाल, बबलु कुमार आदि उपस्थित रहे।