जवहीं में लागा मुफ्त जांच शिविर

0
418

बक्सर खबरः बाढ़ पीड़ितों के बीच मुफ्त दवा वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। यह आयोजन गुरूवार को उच्च विद्यालय जवहीं के प्रागण में मैरी वार्ड हाॅस्पीटल पुराना भोजपुर की तरफ किया गया था। जिसमें 500 सौ से अधिक लोगों को मुफ्त जांच व दवा का वितरण डाॅ. प्रभा व डाॅ. टेरीसा के तरफ से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एपसीपी नेता कमल किशोर चैबे उर्फ राजू ने किया। उन्होनें कहा कि दियारा क्षेत्र में आपदा होती रहती है। कभी आग तो कभी बाढ़ इससे उबरने का मौका ही नही मिला। परन्तु सरकार की नजर सिर्फ आपदा होने के बाद पड़ती है। इसके बचाव के उपाय नही किये जाते। बाढ़ व आग दोनों को प्रशासनिक अधिकारियों के लूट का त्योहार मानते है। इस बार भी वैसा ही हुआ है। अगर समाजिक संगठन न होते तो हम दियारावासी घुंटघंुट कर मर गये होते। इसकी अध्यक्षता दया शंकर चैबे ने की। वही दवा का व्यवस्था बाइलोजिकल ई लिमिटेड के टैरटरी मैनेजर राजीव नयन चैबे के द्वारा की गयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here