जागरुक जनता ने जब्त कराया कालाबाजारी का राशन

0
794

बक्सर खबर : जन वितरण प्रणाली के दुकानदार आम आदमी के हिस्से का अनाज बाजार में बेच देते हैं। ऐसा करने वाले डुमरांव के डीलर इस्लाम मियां का गेहूं बुधवार को प्रशासन ने जब्त कर लिया। वे ठेले पर गेहूं के छह बोरे रखकर उसे बेचने ले जा रहे थे। इसी बीच कुछ महिलाओं से ऐसा होता देख लिया। उन्होंने इसका विरोध करना शुरु किया। बात मुहल्ले के अन्य लोगों तक पहुंची। थोड़ी देर में वार्ड संख्या 21 के राजेश कुमार तिवारी ने इसकी सूचना एसडीओ डुमरांव को दी। उन्होंने वहां की पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने छह बोरे में बंद तीन क्विंटल गेहूं जब्त कर लिया। इसकी तस्वीर हमें जागरुक पाठक सोनू राय ने उपलब्ध करायी। फिलहाल सरकारी दर पर मिलने वाला खाद्यान्न पुलिस के कब्जे में चला गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेला वाला अपनी रोजी रोटी का हवाला देने लगा। जिसके कारण उसका ठेला लोगों ने जाने दिया। नहीं तो वह मजबूर भी इस चक्कर में फंस जाता।

विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here