बक्सर खबर : स्वच्छता का महत्व सबको समझना चाहिए। घर में गंदगी किसी को पसंद नहीं। फिर अपने गांव व शहर को आप गंदगी से पटा कैसे देखते हैं। आगे बढ़े हाथ बटाएं। कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम गंदगी फैलाए। इसकी सीख देते-देते थक चुके डीएम रमण कुमार ने बुधवार को स्वयं फावड़ा उठा लिया। वे केसठ गांव के वार्ड नंबर ग्यारह में थे। डीएम रमण कुमार ने ऐसा किया तो साथ चलने वाले बगले झांकने लगे। गांव वाले तो मुंह देख रहे थे। जैसे सरकार उनके घर में झाडू भी लगा दे। कुछ समझदार लोग आगे आए और जमा गंदगी साफ की। जिलाधिकारी ने सभी को प्रेरित करते हुए। हमारा कर्तव्य है। गांव, आस-पड़ोस को साफ रखें। खुले में शौच से परहेज करें। आने-जाने वाले मुख्य रास्तों को गंदा न करें। इससे पूरे समाज की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है साथ ही बीमारियां भी फैलती हैं। सूत्रों ने बताया कि डीएम स्वच्छता जागरुकता अभियान के तहत केसठ प्रखंड के दौरे पर आए थे।
कुत्ते की पूंछ है ये सब सर !
आप को सफाई करते देख ये लोग जतो ये सोचते होंगे कि इनके घर भी गंदे ही हैं वो कैसे साफ होगा ?
कोटिशः धन्यवाद प्रणतः कि आप ऐसी सीख दिये इन्हे,
काश ये सुधर पाते |