जिले के गंगा घाटों का होगा कायाकल्प

0
1015

बक्सर खबर : वेदगर्भा पुरी अर्थात बक्सर। इस धार्मिक नगरी की महता को मां गंगा ने आज भी बचाए रखा है। अध्यात्मिक नगरी में प्रत्येक वर्ष दर्जनों मेले लगते हैं। इसके साथ ही जुड़ा है गंगा स्नान। आने वाले समय में बक्सर के सभी घाटों का जल्द ही कायाकल्प होगा। क्योंकि केन्द्र सरकार द्वारा गंगा स्वच्छता के लिए चलाए जाने वाले अभियान नमामी गंगे में इस जिले को भी शामिल कर लिया गया है। पिछले दिनों मंत्रीमंडल की बैठक में जो प्रस्ताव पारित हुआ है। उस सूची में वैसे शहरों को शामिल किया गया है। जो गंगा किनारे बसे हैं। इसका कार्य कई चरणों में होगा। पहले फेज में जहां योजना शुरु हो रही है। उसमें बिहार का बक्सर भी शामिल है। केन्द्रीय मंत्री उमा भारती की अध्यक्षता में जो कमेटी बनी है। उसके सदस्य स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे हैं। उन्होंने बताया कि 24 हजार करोड़ रुपये इसके लिए स्वीकृत हुए हैं। इसके तहत गंगा घाटों एवं श्मशान घाट को व्यवस्थित किया जाएगा। बक्सर के गंगा व श्मशान घाट को इसमें सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। क्योंकि इसका लाभ सिर्फ बक्सर को नहीं, पूरे शाहाबाद को होगा।  इतना ही नहीं नेपाल तक के श्रद्धालु यहां आते हैं। इस लिए हमारा यह प्रयास है कि यहां जल्द से जल्द काम शुरु हो।

योजना के संबंध में प्रकाशित खबर की तस्वीर
योजना के संबंध में प्रकाशित खबर की तस्वीर
विज्ञापन
विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here