बक्सर खबर : जिले में पहला कैशलेस उर्वरक (खाद) सेंटर खुल गया है। कृषि क्षेत्र में यह पहला आगाज है। इटाढ़ी प्रखंड के त्रिकालपुर में खोले गए उर्वरक बिक्री केन्द्र इसकी शुरुआत की गयी है। वैसे तो यह केन्द्र पिछले 23 नवम्बर से ही कार्य कर रहा है। इस बीच दो दिसम्बर को इसका विधिवत उद्घाटन इफको कंपनी के क्षेत्रिय प्रबंधक वाइपी सिंह व जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह ने संयुक्त रुप से किया। इफको के वरीय क्षेत्रिय प्रबंधक विनय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले नौ दिनों में केन्द्र से 11 लाख रुपये का व्यवसाय हुआ है। अर्थात किसानों ने मोबाइल एप के माध्यम से इसका व्यवसाय किया है। उद्घाटन समारोह में आस-पास के गांवों के कुल साठ किसान शामिल हुए। उन्हें मोबाइल एव के माध्यम से खरीद बिक्री की जानकारी दी गयी। इसमें सहयोग के लिए एयरटेल कंपनी के अधिकारी तथा कृषि विकास शाखा स्टेट बैंक सरेंजा के प्रबंधक भी उपस्थित रहे। इन लोगों कैशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी किसानों को मुहैया करायी।