बक्सर खबर (7जून): जिले में 142 पंचायत मुखिया निर्वाचित हुए हैं। इनमें सबसे कम उम्र के मुखिया है रंजीत सिंह। प्रथम प्रयास में ही उनको यह सफलता मिली है। 27 वर्ष की आयु में जन प्रतिनिधि बनने का यह गौरव पिता की पृष्ठ भूमि के कारण प्राप्त हुआ है। स्व: मिलु चौधरी के पुत्र ने बगेन पंचायत से नामांकन किया था। इससे पहले उनका राजनीति से कोई जुड़ाव नहीं था। आरा से प्राथमिकी शिक्षा ग्रहण करने के बाद, एमपी हाई स्कूल से मैट्रिक पास कर वे वाराणसी चले गए। हरिशचन्द्र कालेज से स्नातक कर, एमबीए और बीसीए की डिग्री भी हासिल की। शिक्षा का असर उनकी सोच पर भी दिखता है। बक्सर खबर से बातचीत में रंजीत ने कहा कि हमारी पंचायत आदर्श पंचायत बने। यह मेरी सोच है। बच्चियों को शिक्षा, पंचायत में फ्री इंटर नेट व टीवी, महिलाओं को रोजगार और अपराध मुक्त पंचायत का संकल्प हमने लिया है। अब गांव में कोई अपराधी व फरारी को पनाह नहीं मिलेगी। ऐसी सोच रखने वाले रंजीत शिक्षा के पेशे से जुड़े हैं। उनका संकल्प पूरा हो, ऐसी हमारी भी शुभकामना है।