बक्सर खबर : छात्रों के अधिकार व उन्हें उचित शैक्षणिक माहौल मुहैया कराने के लिए एनएसयूआई नई पहल शुरु करेगा। इसके तहत जून माह में प्रदेश के सभी जिलों में पदयात्रा प्रारंभ की जाएगी। इसकी घोषणा प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने की। रविवार को बक्सर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत सिंडिकेट पर किया गया। उनके साथ प्रदेश महासचिव प्रशांत ओझा, अभिषेक द्विवेदी विश्व विद्यालय नेता, आरा अध्यक्ष ढुलढुल सिंह भी थे।
बक्सर इकाई के अध्यक्ष अवनीश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभाकर ओझा आदि ने मिलकर संयुक्त रुप से उनका अभिनंदन किया। छात्र हित के साथ इन युवाओं ने ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म की जांच कराने की मांग की। इसके लिए एसपी से मिलकर ज्ञापन देने की बात कही गई। मौके पर गगन सिंह, राबीन सिंह, राज उपाध्याय, राकेश तिवारी, पुनीत अग्निहोत्री, रवि पाठक, अन्नु सिंह, रवि राय, सोनू यादव, छतन राय, रीपू सिंह, अमित दुबे, यूवराज सिंह आदि मौजूद रहे।