बक्सर खबर : चुरामनपुर पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर पांडेय उर्फ झमन पांडेय की हत्या में नामजद अभियुक्त छोटू मिश्रा ने सोमवार को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। यह सूचना एक पाठक ने बक्सर खबर को फोन पर दी। तस्दीक के दौरान पता चला कि उसने योजना के साथ ऐसा किया है। छोटू पर यह आरोप है कि हत्या वाले दिन। इसी ने पान की दुकान पर खड़े पांडेय के उपर गोली चलाई थी। जिसके बाद यह अपने गांव की तरफ ही बाइक लेकर भागा था। पुलिस ने घटना के दो दिन बाद प्रयोग में लायी गयी बाइक भी बरामद कर ली थी। एसपी उपेन्द्र शर्मा ने उस दिन आधी रात तक जग कर पूरे मामले की जांच की। इस बीच पुलिस ने इतना दबाव बनाया कि अंतत: एक एक कर सभी अभियुक्त समर्पण करते गए। इस मामले में कुल पांच लोग नामजद थे। जिनमें से चार लोग पहले ही आत्मसमर्पण कर चुके थे। सिर्फ छोटू ही शेष बचा था। छोटू मिश्रा के समर्पण के साथ ही अब पुलिस ने इनके रिमांड की तैयारी तेज कर दी है।