झमन पांडेय की हत्या में पांच नामजद

0
2525

बक्सर खबर : चुरामनपुर पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर पांडेय उर्फ झमन पांडेय की हत्या में पांच लोग नामजद किए गए हैं। औद्योगिक थाना कांड संख्या 4/16 में मुखिया पति शिवजी पांडेय, धनश्याम पांडेय उर्फ मंटू पांडेय, शेखर पांडेय उर्फ सिंटू, छोटू मिश्रा (सभी ग्राम चुरामनपुर) व लट्टू पांडेय ग्राम रामोबरिया को नामजद किया गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही पुलिस इन सभी की तलाश में खाक छान रही है। एसपी उपेन्द्र शर्मा स्वयं पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं। मंगलवार की रात ही पुलिस ने रामोबरिया में छापा मारा। जहां से हत्या के दौरान प्रयोग में लायी गयी बाइक बरामद की गयी है। सभी अभियुक्त फरार हैं। पुलिस की माने तो अनुसंधान में कुछ और लोगों का नाम भी सामने आ रहा है। जिन सभी ने मिलकर इस हत्या की योजना बनायी थी। परिवार के लोग इस घटना के बाद अवसाद में हैं। उनके यहां राजनीतिक लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। वहां पहुंचने वाले सांत्वना दे रहे हैं। परिवार के लोगों ने बातचीत के क्रम में एसपी पर अपना विश्वास जताते हुए कहा कि वे तो स्वयं आए थे। उनपर हम सभी को पूरा विश्वास है। जिन लोगों ने ऐसा किया है। उनको जरुर सजा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here