झारखंड को पराजित कर हैदराबाद बना चैंपियन

0
591

बक्सर खबरः रविवार को शहीद विश्वंभर सिंह स्मृति अंतरराज्जीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाईनल मैच हैदराबाद आर्मी व धनबाद की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें हैदराबाद आर्मी की टीम ने धनबाद टीम को 1-0 से पराजित कर चममाते कप पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि सह जिला जल प्रदीप कुमार ने विजेता टीम को कप प्रदान किया।

इसके पूर्व फाईनल मैच का उदघाटन एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा, एसडीपीओ कमलापति सिंह, एसडीओ प्रमोद कुमार, संत जान सेकेन्ड्री स्कूल के डायरेक्टर डा रमेश सिंह, राज सिंह आदि ने शहीद विश्वंभर के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण कर तथा दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते बक्सर एसपी उपेन्द्र शर्मा व प्रभारी डीएम मोबीन अली अंसारी

मैच प्रारंभ होते ही हैदराबाद आर्मी की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया तथा हाफ टाईम के पहले ही धनबाद पर एक गोल कर बढ़त बना लिया जो अंत तक निर्णायक साबित हुआ। हालांकि जबाव में धनबाद द्वारा भी आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर कई बेहतरीन मूव बनाए गए। लेकिन धनबाद के खिलाड़ी हैदराबद के मजबूत रक्षण पंक्ति को भेद नहीं सके। मैच समाप्ति पर डीजे द्वारा विजेता टीम को कप तथा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

गेंद पर कब्जा जमाते हैदराबाद आर्मी के खिलाड़ी

फाईनल मैच जनार्दन यादव, मनोज कुमार, प्रदीप सरकार तथा हरेन्द्र कुमार ने रेफरी की भूमिका निभाई वही इस्लाम अंसारी व भगवती प्रसाद ने उदघोषक का काम किया। मौके पर युवराज चंद्रविजय सिंह, शिवांग विजय सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव, बीडीओ जनार्दन तिवारी, सीओ अमरेन्द्र कुमार, डा पीएन सिंह, कृष्णा सिंह, ब्रह्मा ठाकुर, अजित कुमार सिंह, सरफराज खां, नंदजी सिंह समेत हजारों दर्शक थे।

मैच देखते युवराज चंद्रविजय सिंह व अन्य गणमान्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here