टीम वर्क के कारण 50 मिनट में बरामद हुई बाइक: एसडीपीओ

0
944

बक्सर खबरः थानाध्यक्ष की सुझबूझ के कारण 50 मिनट में लूट की बरामद कर लिया गया। जिस तरह सिमरी थाना पर तैनात अधिकारियों और पुलिस बल के जवानों टीम वर्क दिखाया उससे हम सबको अमल में लाने की जरूरत है। यह युक्त बाते शुक्रवार की देर रात व्यवसायी बाइक लूट कांड में सफलता के बाद एसडीपीओं कमलापति सिंह ने कही। सिंह ने कहा कि जब मुझे थानाध्यक्ष सुधीर कुमार का फोन आया कि बलिहार-दुल्लहपुर मार्ग पर एक व्यवसायी से कुछ अज्ञात अपराधियों ने बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया।

मुझे घटना स्थल पर पहुंचने के पहले फिर फोन आया कि सर गाड़ी सोनवर्षा में बरामद हो गई है। हमें यह भी पुछने का मौका नही मिल पाया था कि बाइक जिसकी लूटी गई वह कहां का रहने वाला था। पीड़ित बड़का सिंघनपुरा निवासी संजय वर्मा है। बक्सर में अपनी सोने-चांदी की दुकान है। वह वहां से गांव लौट रहा था। उसी दौरान यह घटना घटी। हलांकि पुलिस ने बाइक लूटेरे पर डंडे से प्रहार किया जो उसके पीठ में लगी। परन्तु वह अंधेरे का फायदा लेकर भागने में सफल रहा। रहने वाला है।जिसका परिणाम था कि मिनटों में ही बरामद कर ली गई। यह थानाध्यक्ष सुधीर की टीम वर्क का परिणाम है। नही तो लूट तो होती है बरामदी इतनी जल्दी इक्का-दुक्का होती जिसमें यह भी एक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here