ट्रेन उड़ाने की साजिश करने वाले के घर हुई कुर्की

0
1694

बक्सर खबर : बरुना के पास ट्रेन की पटरी उड़ाने की साजिश असफल हो गई थी। तब पुलिस की जांच में तीन लोगों का नाम सामने आया था। घटना के दो आरोपी पहले ही पकड़ लिए गए थे। लेकिन, उसका मुख्य सूत्रधार सुबास पासवान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। घटना के पांच माह पूरे होने को हैं। परेशान रेल पुलिस ने अंतत: रविवार को उसके घर कुर्मी की। जिले के कोरानसराय थाना अंतर्गत कनझरुआं गांव निवासी सुबाष के घर हुई कुर्की की कार्रवाई में आस-पास के थानों की पुलिस भी शामिल हुई। क्योंकि इसका आपराधिक इतिहास पुराना ही नहीं। नक्सली गतिविधियों से भी जुड़ा है। जिसको देखते हुए पुलिस ने पूरी सतर्कता बरती। इसकी सूचना कोरानसराय पुलिस के द्वारा ज्ञात हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here