ट्रेन में डीएम ने चलाया तलाशी अभियान, चार हिरासत में

0
2616

बक्सर खबर : शराब पीने वाले लोग सावधान हो जाए। अगर मुंह से अलकोहल की गंध आ रही है। तो आप जिले की सीमा में प्रवेश न करें। अन्यथा आपको यहां का प्रशासन घर नहीं जाने देगा। बल्कि हवालात पहुंचा देगा। बचने की कोई गुंजाइश नहीं। क्योंकि डीएम रमण कुमार स्वयं इस अभियान में जुट गए हैं। शुक्रवार की शाम उन्होंने गंगा पुल से लेकर भरौली चौक तक जांच की। जिसमें दो लोगों को उन्होंने पकड़ा। वहीं शनिवार की शाम डीएम अपने मातहतों के साथ चौसा स्टेशन जा पहुंचे। उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा यह बिहार का पहला स्टेशन है। उन्होंने डीएमयू सवारी गाड़ी को चेक करना प्रारंभ किया। किसने शराब पी है। कहीं कोई यूपी से चोरी छुपे शराब लेकर तो नहीं आ रहा। देर शाम तक चले अभियान में डीएम रमण कुमार ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। इस तरह पिछले चौबीस घंटे के दौरान उन्होंने चार लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कराया। सूचना के अनुसार प्रशासन की टीम ने ब्रह्मपुर के दलित टोलों में भी सर्ज आपरेशन चलाया। एक तरह डीएम ने चौसा रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया तो दूसरी तरफ सदर एसडीओ गौतम कुमार ने गंगा पुल पर शनिवार की देर शाम चेकिंग अभियान चलाया। अब बड़े साहब चेकिंग कर रहें हैं तो मातहत की जिम्मेवारी स्वभाविक तौर पर बनती ही है।

गोलंबर पर वाहन जांच करते एसडीओ
गोलंबर पर वाहन जांच करते एसडीओ
विज्ञापन
विज्ञापन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here