बक्सर खबर : यूपी से बिहार आ रही 518 डाउन डीएमयू सवारी गाड़ी में शनिवार को शराब लायी जा रही थी। इसकी भनक रेलवे सुरक्षा बल को लगी। स्थानीय स्टेशन पर संदिग्ध युवक उमेश को उतार लिया। उसकी शिनाख्त पर ट्रेन से तीन पीठू बैग व एक प्लास्टिक की बोरी उतारी गयी। जब उसे खोलकर देखा गया तो उसमें विदेशी शराब की बोतलें थी। सुरक्षा बल के लोगों ने इसकी सूचना उत्पाद विभाग को दी। विभाग के लोग दलबल के साथ स्टेशन पहुंचे। गिरफ्तार उमेश कुमार, हाल मोकाम बिहयां, जिला आरा को माल समेत उनके हवाले कर दिया गया। इसकी भनक मीडिया को भी लगी। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि बैग में विदेशी शराब की फूल बोतलें बंद है। कुछ लोगों ने उसकी तस्वीर भी उतार ली। उक्त गिरफ्तारी के बारे में उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार से संपर्क किया गया। उन्होंने कहा कि पकड़ा गया युवक एक शराबी है। उसके पास से विदेशी शराब की दो बोतले बरामद हुयी हैं। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोतलों की संख्या 32 के लगभग थी। इन दोनों बातों के बीच तीस बोतल शराब का अंतर है। इस बीच हमें वह तस्वीर भी हाथ लगी है। जिसमें यह स्पष्ट हो रहा है कि बैग शराब से भरा हुआ है। तो यह सवाल यक्ष प्रश्न की तरह खड़ा है। क्या स्टेशन से उत्पाद विभाग के कार्यालय तक आते-आते शराब की बोतलें कहां चली गयी?