बक्सर खबरः सड़क हादसे किशोर की मौत हो गई। घटना शुक्रवार अप्राह्न 2:00 बजे मगरांव बजार के समीप घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रताप कुमार(12) पिता राजेन्द्र राम सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।
सड़क जाम
बक्सर खबरः उग्र लोगों ने मगरांव बजार में ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी व मृतक के परिजन को मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। घटना स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने लोगों को समझा बुझा कर शांत किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा गया।