ठेकेदार के खिलाफ भड़के ग्रमीण की नारेबाजी

0
731

बक्सर खबरः घटिया सड़क निर्माण पर ग्रामीणों में आक्रोश है। जिसको लेकर शनिवार को चैगाईं प्रखंड के बैसे गांव के ग्रामीणों पे ठेकेदार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण पताली सिंह, अशोक सिंह का कहना है कि बैसे गांव से बैसे मोड़ डेढ़ किलोमीटर लम्बी सड़क है। इस सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। न तो बोर्ड लगा है ना ही ठेकेदार यहां आ रहे है। मुंशी और मजदूर आते है कई बार हमलोगों ने ठिकेदार को बुलाने के लिए कहा परन्तु कोई सुनने वाला ही नहीं है। जब हमलोगों ने मुंशी से कहा कि काम तभी होगा जब आरइओ टू के एसडीओ आयेगे। मुंशी ने साफ कहा कि जहां जाना जाइए का नहीं रूकेगा।

उसके बाद हमलोगों ने काम बंद कराया। आखिर हमलोगों को पता चलना चाहिए न किस योजना के तहत काम हो रहा है। कितनी राशि है कितना गिट्टी व कितना कालीकरण होना है। इसकी कोई जानकारी नहीं है। बोर्ड लगाने को कहने पर मुंशी कहते है कि प्राकल्लन बोर्ड नहीं लगेगा। जब तक यहां प्राकल्लन बोर्ड नहीं लगेगा हम काम नही होने देगें। ठेकेदार अंमित सिंह के खिलाफ लिखित शिकातय ग्रामीण कार्य विभाग डुमरांव कार्यालय में सोमवार को देंगे। सब कुछ साफ नहीं हो जाता तब तक हम काम नहीं होने देंगे। इस दौरान संजीव सिंह, पदमन सिंह, अनंत राम, कुलदीप पासवान, गोपाल सिंह, चंदन पासवान, नीरज पासवान, कुंदन कुमार, विनोद पासवान, राजू कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here