बक्सर खबर : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था इन दिनों चरमरा सी गयी है। सोमवार की सुबह दस बजे ही अंबेदकर चौक पर भारी जाम लग गया। बाजार समिति रोड हो या कलेक्ट्रेट की सड़क वाहनों का परिचालन थम सा गया। स्टेशन रोड की व्यस्तता का अंदाजा आप लोग लगा ही सकते हैं। हालात ऐसे हो गए कि लोग अंबेडकर चौक से ही अपना सामान ले स्टेशन की तरफ दौडऩे लगे। क्योंकि कइयों की ट्रेन छूट रही थी। जाम का आलम यह रहा कि इसका असर ज्योति चौक तक पहुंच गया। इसका अंदाजा लगते ही नगर कोतवाल राघव दयाल डंडा लेकर जाम के बीचो-बीच कूद पड़े। दस बजे से लेकर अपराह्न ग्याहर बजे तक अंबेडकर चौक पर डंडा भाजा गया तब जाकर लोगों को राहत मिली। स्कूल मार्निंग होने की वजह से प्रशासन ने इसमें और तत्परता दिखायी। अन्यथा अगर स्कूल बसे सड़क निकल पड़ती तब तो जाम हटाना और भी मुश्किल हो जाता।