डीआइजी ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण

0
651

बक्सर खबर : शहाबाद प्रझेत्र के डीआइजी मो: रहमान ने रविवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। यहां चल रहे रंगरुट के प्रशिक्षण, असलहों के रख-रखाव, वाहनों की देखभाल, फाइलों का संधारण आदि देखने के उपरान्त उन्होंने संतोष प्रकट करते हुए आल ईज वेल कहा। उन्होंने शराब बंदी और होली को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश भी दिया। कोई भी असामाजिक तत्व हुडदंग करता दिखे तो उसे हवालात पहुंचाया जाए। इस तरह के सख्त निर्देश उन्होंने दिए। उन्होंने घंटो समय देकर सिपाहियों की समस्या भी सूनी।  पुलिस कप्तान उपेन्द्र शर्मा व सभी डीएसपी भी कार्यालय कक्ष में मौजुद रहे।

एसपी के कार्य को सराहा
बक्सर : पुलिस लाइन के निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने यहां बन रहे तालाब, परिसर में हुए वृक्षारोपण, प्रशिक्षुओं के लिए खेल मैदान, गड्ढों को को भरने के साथ पूरे परिसर की साफ-सफाई का अवलोकन भी किया। उन्होंने बक्सर खबर से बातचीत के दौरान कहा कि इसके लिए यहां के एसपी की प्रशंसा होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here