बक्सर खबर : जिले के विभिन्न प्रखंड़ों में चल रही मनरेगा योजनाओं में लूट मची हुई है। विभिन्न जगह से प्राप्त शिकायतों के अनुरुप अधिकारियों की मिली भगत से लगभग सौ योजनाओं में मजदूर की जगह मशीन से काम हो रहा है। इस तरह की शिकायतों पर एक साथ डीएम रमण कुमार ने अचानक प्रहार किया। सुबह आठ बजे जिले के पचास अधिकारियों को उन्होंने अचानक तलब किया।
इन अधिकारियों को एक साथ विभिन्न प्रखंड़ों में चल रही सौ योजनाओं की जांच के लिए रवाना कर दिया। जिन प्रखंड़ों में सर्वाधिक शिकायत मिली है। इनमें चौसा, राजपुर, चक्की, चौगाई और केसठ शामिल हैं। विशेष आदेश में कहा गया है। इन सभी योजनाओं की जांच आज ही पूरी होगी। पांच बजे समाहरणालय में इस जांच की पोल खुलेगी। सूचना के अनुसार बैठक चल रही है। विभिन्न प्रखंड़ों में हुई घोर अनियमितता की पोल खुलने वाली है। जिसकी जांच रिपोर्ट संभवत: गुरुवार को जन मानस के सामने आएगी।