बक्सर खबर : जिले के तीन प्रखंड़ों में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन चल रहा है। नावानगर, केसठ और चौगाई। इन प्रखंड मुख्यालयों का जिलाधिकारी रमण कुमार ने दौरा किया। मंगलवार को जब वे नावानगर पहुंचे तो उस समय भटौली के पूर्व मुखिया पति ओम प्रकाश सिंह का जुलूस निकला था। इसमें हाथी, घोड़े व बैंड बाजा शामिल थे। इसे देख डीएम रमण कुमार ने उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने को कहा। निर्देश का अनुपालन करते हुए सीओ मोहम्मद अली ने ओमप्रकाश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। नामांकन के संबंध में प्रशासनिक सूचना के अनुसार नावानगर में मुखिया पद के लिए 39, बीडीसी के लिए 37, वार्ड के लिए 165, पंच के लिए 36 नामांकन दाखिल हुए। केसठ में 7 मुखिया, 1 सरपंच, 5 बीडीसी, 8 वार्ड की संख्या में नामांकन दाखिल हुए। चैगाई में मुखिया के लिए 19, सरपंच के लिए 6, बीडीसी के लिए 10, वार्ड के लिए 21 लोगों ने नामांकन किया। इस बीच सोमवार को नावानगर के सोनवर्षा पंचायत से युवा नेता मंटू पटेल की मां मंजुषा देवी ने भी नामांकन दाखिल किया। मंटू पटेल के अनुसार वह मुखिया पद की उम्मीदवार हैं।