बक्सर खबर : जिलाधिकारी रमण कुमार बुधवार को केसठ व नावानगर प्रखंड के निरीक्षण के लिए गए थे। वहां उन्होंने एस एफ सी के जिला प्रबंधक प्रभु दास नहीं पाया। उन्हें केसठ का प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है। डीएम ने फोन किया तो पता चला वे एसएफसी कार्यालय में हैं। डीएम वहां से वापस आए तो सीधे एसएफसी कार्यालय पहुंच गए। वहां जिला प्रबंधक कुर्सी पर बैठे खैनी बना रहे थे। डीएम ने उनकी चुनौटी ले ली और जमकर फटकार लगायी। पहले भी डीएम अपने मातहतों को कार्यालय में धुम्रपान न करने की चेतावनी दे चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि उनसे जुर्माना भी वसूला जा सकता है। पर अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है।