बक्सर खबर : डुमरांव के मुर्गी फार्म व्यवसायी सुरेन्द्र गुप्ता की बेवा पत्नी माला कुंवर की मदद के लिए प्रशासन आगे आया है। बक्सर खबर द्वारा गुरुवार को प्रकाशित खबर “भगवान से डरिये, विधवा कर रही विलाप, प्रशासन मौन” के बाद डीएम रमण कुमार ने त्वरित कार्रवाई की है। उन्होंने बक्सर खबर को बताया कि पीडि़त परिवार को तत्काल एल लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया करायी जाएगी। इसके लिए डुमरांव के एसडीओ को निर्देश दिया गया है। शुक्रवार को सरकारी कर्मियों की टीम ने माला कुंवर से मुलाकात की। अनुदान से जुड़ी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गयी है। शनिवार को यह राशि चेक द्वारा प्रदान कर दी जाएगी। यहां हम अपने पाठकों को हम बता दें कि 19 अप्रैल को डुमरांव में सुरेन्द्र गुप्ता की गोली मार हत्या कर दी गयी थी। उनके जाने के बाद पूरे परिवार का बोझ पत्नी के कंधे पर आ गया है। घर में उनके अलावा पांच बच्चे और बूढ़े सास-ससुर हैं। अचानक हुए हादसे के कारण यह परिवार पुरी तरह टूट गया है। घटना को एक माह पूरे होने जा रहे हैं। डुमरांव पुलिस अभियुक्तों तक नहीं पहुंच पायी है। ऐसे में माला ने बुधवार को एक दिन का अनशन कर प्रशासन को अपनी दुर्दशा का जिम्मेवार बताते हुए धरना देने की बात कही थी। हमारी खबर आने के बाद डीएम ने यह त्वरित कार्रवाई करते हुए गुण गवर्नेस का परिचय दिया है।