बक्सर खबर : रेलवे के आरक्षित टिकट के लिए जहां आमजन मारे-मारे फिर रहे हैं। वहीं दलाल मजे से कनफर्म टिकट बेच रहे हैं। यह शिकायत आम है। पर रेलवे के अधिकारियों को यह शिकायत मिर्च की तरह लगती है। इसकी सच्चाई शनिवार को एक बार फिर सामने आई। आरपीएफ की टीम ने डुमरांव स्टेशन से तीन आरक्षित टिकट के साथ दलाल को दबोच लिया। दोपहर सवा एक बजे के लगभग हुई कार्रवाई में छोटू अंसारी काउंटर नंबर दो से दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 4100 रुपये, 3 टिकट, 2 मोबाइल फोन जब्त हुए।
रेलवे सुरक्षा बल के युवा सब इंस्पेक्टर एसएस मिणा ने उक्त दलाल को दबोचा। आरपीएफ की इस कार्रवाई से दलालों के बीच दहशत है। वहीं डुमरांव यात्री समिति के सदस्यों ने कहा। शादी ब्याह के मौसम में प्रति दिन सैकड़ों लोग बिहार आ रहे हैं। उन्हें न आने के लिए टिकट मिल रहा है। न जाने के लिए। बावजूद इसके दलालों के पास यह टिकट आसानी से मिल जा रहा है। इससे यह बात जग जाहिर है। टिकट की किल्लत में रेलवे के बुकिंग स्टाप शामिल हैं। उन्हें अवैध कमाई के स्वाद ने पथ भ्रष्ट कर दिया है।