डुमरांव में सर्व सुलभ हुई शराब, सड़क पर मिल रहे हैं लोग

0
2190

बक्सर खबर : शराब पर प्रतिबंध लगने के साथ यह इन दिनों सबसे चर्चित प्रकरण बनी हुई है। जिले में शराब बंदी को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, डुमरांव में यह अभियान कमजोर पड़ता दिख रहा है। रविवार को स्टेशन रोड में कड़वी मुहल्ले के पास रामएकबाल राम कुछ इस अंदाज में सड़क पर पड़े थे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सिपाही भागे पहुंचे और उसे जीप में लादकर लेते गए। स्वभाविक तौर पर उसे उत्पाद नीति के तहत जेल भेजा जाएगा। इधर सूत्रों का कहना है कि यह तो सड़क पर पीने वाले का नजारा है। यहां विआइपी लोग हैं वहां होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है। फोन घुमाओ आपके यहां शराब पहुंच जाएगी। इस व्यवस्था पर बोलने में यहां का प्रशासन दुविधा में है। स्थानीय थाने की पुलिस ने कहा इसे मेडीकल के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद पता चलेगा। वह शराब के नशे में था या बीमार पडा था।

यह है हाल शहर डुमरांव
यह है हाल शहर डुमरांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here