बक्सर खबर : डुमरांव विधायक ददन यादव उर्फ ददन पहलवान के विरुद्ध न्यायालय में गवाही शुरू हो गई है। फास्ट ट्रैक कोर्ट दो में उनके खिलाफ चल रहे हत्या के प्रयास मामले में शनिवार को गवाह की पेशी हुई। चश्मदीद गवाह रामाशंकर यादव पिता मुद्रिका यादव ने अपना बयान कलम बंद कराया। मुकदमा संख्या 192/05 में वे वादी रामजी यादव के गवाह हैं। राजद नेता रामजी यादव के उपर वर्ष 2005 में जानलेवा हमला हुआ था। इस मुकदमें की सुनवाई लंबे समय से चल रही है। ददन यादव के इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील दायर की थी। जहां से उन्हें राहत मिल गई थी। धारा 307 को भी जज ने हटा दिया था। इसके बाद पुन: रामजी यादव ने मुकदमें को सर्वोच्च न्यायालय ले गए।
वहां से यह आदेश हुआ। ऐसे गंभीर मामले में हाई कोर्ट को हस्तक्षेप करने की जरुरत नहीं। इसकी सुनवाई सिविल कोर्ट करे। मुकदमा पुन: यहां प्रारंभ हुआ। इस बीच सर्वोच्च न्यायालय का एक और आदेश आया। सांसद विधायक से जुड़े मामलों की त्वरित सुनवाई हो। इस वजह से पिछले दिनों यह मुकदमा त्वरित न्यायालय में स्थानान्तरित हो गया। जिसमें सुनवाई के दौरान शनिवार को पहले चश्मदीद की गवाही दर्ज की गई है। अधिवक्ताओं की माने तो इस मुकदमें की सुनवाई से डुमरांव विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अगर धारा 307 पर मुहर लग गई। तो इससे उनकी कुर्सी को भी खतरा है।