बक्सर खबर : गुस्साए यात्रियों ने बुधवार की शाम डुमरांव स्टेशन पर जमकर तोडफ़ोड़ की। वे वहां से गुजरने वाली पटना मथुरा एक्सप्रेस को रोकने की मांग कर रहे थे। घटना शाम साढ़े छह बजे के लगभ्गा हुई। यात्रियों का कहना था कि अपराह्न तीन बजे के बाद से कोई गाड़ी डुमरांव स्टेशन पर नहीं आयी। जिससे यात्री बक्सर अथवा आरा की तरफ जा पाते। ऐसी स्थिति में अगर मथुरा को यहां रोक दिया जाता तो यात्री आरा तथा पटना आसानी से जा पाते। सबने मिलकर स्टेशन प्रबंधक अविनाश चन्द्रा से बात की। उन्होंने ऐसा करने में उन्होंने असमर्थता जतायी। लोगों ने कंट्रोल से बात कराने को कहा। बात नहीं बनी तो लोगों ने उपद्रव प्रारंभ कर दिया। इसकी जानकारी देते हुए यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने कहा कि स्टेशन प्रबंधक लोगों से ऐसे अंदाज में बात करते हैं कि आए दिन यहां हंगामा होते-होते टल जाता है। रेलवे सूत्रों के अनुसार लोगों ने कंट्रोल रुम में तोड़-फोड़ की। जिसकी वजह से ट्रेनों के परिचालन में परेशानी हुई। फिलहाल उसे बनाया जा रहा है। यात्रियों का कहना था कि पिछले कई दिनों से लोग परेशान हैं। क्योंकि कई प्रमुख ट्रेनें रद हैं। जब बवाल हो रहा था। जीआरपी की टीम खडा हो नजारा देख रही थी। रेलवे संपति को नुकसान पहुंचने के बाद अब आरपीएफ मौके का मुआयना कर रही है।