बक्सर खबर: डूबने से दो सहोदर भाइयों की मौत हो गयी। घटना नैनीजोर थाना के स्थानीय गांव के पत्थरवा गंगा घाट की है। उपेन्द्र यादव के दो मासूम अपने दादी के साथ सुबह 8 बजे स्नान करने गये थे । उसी दौरान दोनों बच्चे डूब गये। दादी ने बचाने की कोशिश की परन्तु वह नकाम रही। घटना की सूचना घर वालों को दी। दुखद सूचना मिलते ही पुरे गांव में त्योहार के अवसर मातम पसर गया। घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष नागेश्वर यादव ने की उन्होनें कहा कि जाल लगाया गया है परन्तु अभी तक अरूण यादव(10), अमर यादव(8) का शव नही निकाला जा सका है। एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है।

























































































