बक्सर खबरः ताला तोड़ लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। घटना सिमरी थाना क्षेत्र के एकौना गांव में बुधवार की देर रात घटी। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार कोई यहां नही रहता है। सभी परिवार कोलकता रहते है और पड़ोसी रविन्द्र राय ने इसकी सूचना परिवार को दी। इसके बाद विरेन्द्र राय द्वारा लगभग दस लाख की चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गयी। घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद ने की। उन्होनें कहा कि विरेन्द्र राय ने फोन किये थे। आकर शिकायत देने की बात कही है। उन्होनें कहा कि यह मामला पुरा परिवारिक विवाद लग रहरा है। शिकायत के बाद ही खुलासा हो सकता है।