बक्सर खबर : बसपा नेता व पूर्व जिला पार्षद प्रदीप उर्फ मिलु चौधरी की हत्या करने वाले दो नामजद बीती रात पुलिस के हत्थे चढ़ गए। फादर चौधरी व हरेन्द्र चौधरी इन दोनों को पुलिस ने दबोच लिया है। बगेन थाना के बरुहां गांव के रहने वाले इन दोनों अभियुक्तों का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। हरेन्द्र चौधरी पिता बंसी चौधरी के उपर नौ मामले दर्ज हैं। दूसरे नामजद फादर चौधरी पिता सुखलाल चौधरी के विरुद्ध सात मामले दर्ज हैं। यह रिश्ते में मिलु का चचेरा भाई है। आपसी तनाव और गांव की राजनीति ने इन परिवारों के बीच ऐसी दूरी पैदा कर दी कि पिछले डेढ़ दशक से बरुहां जंग का मैदान बनकर रह गया था। पुलिस की माने यह दोनों लंबे समय से फरार थे। फादर वह अपराधी है। जिसने केश से बचने के लिए अपना आप को मृत घोषित कर दिया था। इनकी गिरफ्तारी की जानकारी एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा ने गुरुवार को मीडिया को दी। उनके अनुसार इन्हें पैतृक गांव से पकडा गया। इनके पास से तीन असलहे नौ जिंदा कारतूस व एक खोखा मिला है। वहीं दूसरी तरफ मिलु चौधरी के पुत्र व बगेन पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार सिंह ने एसपी को ज्ञापन दे मामले की त्वरीत सुनवायी का आग्रह किया है।