बक्सर खबरः ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के बलुआं घाट से कालाबजारी के लिए ले जाए जा रहे तीन सौ बीस लीटर किरोसिन तेल को पुलिस जब्त कर लिया। पुलिस ने नंदपुर बलुआं के रहने वाले दो युवको को गुप्त सूचना के अधार पर शनिवार को देर रात बलुआं घाट से गिरफ्तार किया। प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष अजय प्रसाद के अनुसार कल शाम एक फोन आया कि भारी मात्रा में बलुआं घाट पर नाव के द्वारा किरोसिन तेल उतरने वाला है। मैं वहां तत्काल पहुंच गया । नाव से दो बाइक उतारी जा रही थी। जिसके उपर तेल से भरे डब्बे बधे थे। पूछताछ में पता चला कि किरोसिन तेल दियारांचल सहित यूपी के सीमावर्ती गांव से लेकर आ रहे है । जिसे ब्रम्हपुर चौरस्ता पर ले जाना है। सख्ती करने पर पता चला कि कालाबाजारी करने के लिए ले जा रहे हैं। जब्ती के बाद इसकी सूचना आपूर्ति पदाधिकारी को दी गयी। एमओ रंजन कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर कलाबजारी एक्ट के तहत ब्रम्हपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।