तीन सौ लीटर किरोसिन के साथ दो गिरफ्तार

0
503

बक्सर खबरः ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के बलुआं घाट से कालाबजारी के लिए ले जाए जा रहे तीन सौ बीस लीटर किरोसिन तेल को पुलिस जब्‍त कर लिया। पुलिस ने नंदपुर बलुआं के रहने वाले दो युवको को गुप्त सूचना के अधार पर शनिवार को देर रात बलुआं घाट से गिरफ्तार किया। प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष अजय प्रसाद के अनुसार कल शाम एक फोन आया कि भारी मात्रा में बलुआं घाट पर नाव के द्वारा किरोसिन तेल उतरने वाला है। मैं वहां तत्‍काल पहुंच गया । नाव से दो बाइक उतारी जा रही थी। जिसके उपर तेल से भरे डब्बे बधे थे। पूछताछ में पता चला कि किरोसिन तेल दियारांचल सहित यूपी के सीमावर्ती गांव से लेकर आ रहे है । जिसे ब्रम्हपुर चौरस्ता पर ले जाना है।  सख्ती करने पर पता चला कि कालाबाजारी करने के लिए ले जा रहे हैं। जब्‍ती के बाद इसकी सूचना आपूर्ति पदाधिकारी को दी गयी। एमओ रंजन कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर कलाबजारी एक्ट के तहत ब्रम्हपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here