बक्सर खबरः शुक्रवार को डुमरांव में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन महराज शिवांग विजय सिंह ने फिता काट कर किया। दंगल प्रतियोगिता को संबोधित करते हुये कहा कि सबसे पहले पहले मां बसौनी पुजा समिति के सदस्यों को बधाई देता हूं। जिन्होंने जिले के युवकों को अपनी प्रतिभा दिखाने को मौका मिला। मेरे ख्याल से डुमरांव में यह पहली ऐसी दंगल प्रतियोगिता है। जिसमें सिर्फ जिले के पहलवान को अपना लोहा मनवा कर उभरे का मौका मिला है। नही दंगल प्रतियोगिताओं में बाहरी जिले से खिलाड़ी बुला कर खेल होता है। हमारे क्षेत्रिय पहलवानों की प्रतिभा दब कर रह जाती है।
बक्सर खबरः मां बसौनी दंगल प्रतियोगिता में डुमरांव के सत्येन्द्र पहलवान को विजेता घोषित किया गया। जबकि अरियांव के मोहन पहलवान दुसरे नम्बर पर रहे। इस दगंल प्रतियोगिता में डुमरांव, डुमरी, कोपवां मुगांव, अरियांव, बक्सर इटाढ़ी के तीस से अधिक युवा व उभरते पहलवानों ने अपने कौशल से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के युवा नेता सोनू राय किया। जबकि बिशिष्ठ अतिथी बिहार पुलिस कुश्ति संघ के अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह के साथ दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।