बक्सर खबर : बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ आपत्ती जनक टिप्पणी करने वाले भाजपा से निष्काशित पार्टी नेता दयाशंकर सिंह को मउ कोर्ट में पेश करने की तैयारी है। लखनउ एसटीएफ की उन्हें लिए हुए यहां से मउ पहुंच गयी है। वहां पुलिस मुख्यालय में फिलहाल उनको रखा गया है। आजमगढ़ के डीआइजी धर्मवीर वहां पहुंचे हुए हैं। पूछताछ की प्रकिया जारी है। डीआइजी ने मीडिया को बताया कि लखनउ में बसपा के प्रदेश महासचिव मेवालाल ने मुकदमा दर्ज कराया था। वह प्राथमिकी ट्रांसफर हो मउ आ गयी है। क्योंकि यहीं संवाददाता सम्मेलन के दौरान दयाशंकर सिंह ने यहीं पर आपत्ती जनक बयान दिया था। दयाशंकर सिंह को शुक्रवार की दोपहर बक्सर के चीनी मिल इलाके से दबोचा गया था। लखनउ क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने रंजीत सिंह के यहां से पकड़ा। जो उनके रिश्तेदार हैं। सू़त्रों ने बताया कि उनको पेशी के बाद जेल भेज दिया जाएगा। लेकिन ताजा हालात यह हैं कि मउ पुलिस लाइन के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद हैं। नारे जारी हो रही है। जिसके कारण पुलिस उन्हें वहां से बाहर ले जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। पुलिस की यह योजना है कि रात में न्यायीक अधिकारी के आवास पर उन्हें प्रस्तुत कर रातो-रात जेल भेज दिया जाएग। पर अभी हालात अनुकूल नहीं हैं।