बक्सर खबर : जुए के अड्डे पर छापामारी करने और गिरफ्तार लोगों से रुपये ऐठने के आरोप में जिले के आठ पुलिस कर्मी शामिल हैं। इस आरोप में एक दरोगा समेत सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच की कार्रवाई चल रही थी। जिसकी रिपोर्ट पिछले दिनों शाहाबाद रेंज के डीआइजी मो: रहमान को सौंपी गयी थी। उन्होंने पूर्व में छह के खिलाफ निलंबन का आदेश जारी कर दिया था। शेष बचे दरोगा धर्मेन्द्र सिंह वह एक पुलिस कर्मी की फाइल कार्रवाई के लिए लंबित थी। इस पर अग्रतर कार्रवाई करते हुए डीआइजी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बक्सर खबर को बताया कि केस के जांच कर्ता अधिकारी इन सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराएंगे। इस आरोप में धर्मेन्द्र सिंह, सिपाही राकेश कुमार, सुनील, जितेन्द्र, अरणु, अमरजीत चालक व दो हाउस गार्ड शामिल थे। जब मामला सामने आया। उसी समय इन सभी को एसपी उपेन्द्र शर्मा ने सस्पेंड कर दिया था। मुख्यालय डीएसपी मनोज कुमार को इसकी जांच के आदेश दिए गए। आरोप सही मिले। जिसके बाद कार्रवाई के लिए डीआइजी को फाइल भेजी गयी। जिसमें कार्रवाई करते हुए डीआइजी ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है।