बक्सर खबरः बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की जान चली गयी। यह दुर्घटना मुफस्सिल थाना के नदांव गांव में सुबह 8:30 बजे घटी। दो दिनों से गांव में बिजली नही थी। परन्तु जब युवक अपने छत पर कुछ काम से छत पर चढ़ा उसी दौरान बिजली आ गयी और धारा प्रवाह 11,000 विद्युत ने अपने तरफ खीच लिया। नदांव निवासी बबन सिंह के तीसरा पुत्र सत्यम् सिंह (18) घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद परिवार सहित गांव में सन्नाटा छा गया। जो जहां तथा वहां दौड़ा। फिर बिजली बिभाग के खिालाफ आक्रोश फुटा लोगों ने सड़क जाम किया। नदांव समाज सेवा के अध्यक्ष मंटू कुमार उर्फ बबुआ जीकी माने तो गांव के कुछ हिस्सों में मकान के उपर से धारा प्रवाह 11,000 का विद्युत का तार गुजरा है। विभाग को पिछले 12 बर्षो से तार को हटाने का अवोदन दिया जाता रहा। परन्तु एक न सुनी और आज एक जान ले ली। इस आरोप को कोई नही छुठला सकता है। क्योंकि हर साल का रिसिविंग है ग्रामीणों के पास। वही ग्रामीणों के आक्रोश को जेई कमल कुमार सिंह को झेलना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर खरी-खोटी सुनायी। मौके पर पहुंची सदर सीओ अनिता भारती और प्रभारी थानाध्यक्ष रविकांत ने लोगों को समझा बुझा मामले को सम्भाला। सीओ द्वारा पीड़ित परिवार को 20,000 का चेक सहायता के रूप में प्रदान किया तथा चार लाख मुआवजे का ऐलान की।