बक्सर खबर : पटना में दलित छात्रों के उपर हुए लाठी चार्ज का मामला शांत नहीं पड़ा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने शनिवार को धनसोई में मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। जनता कालेज परिसर से सुबह धिक्कार मार्च निकाला गया। जुलूस जब चांदनी चौक पहुंचा तो वहां मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया। इसका नेतृत्व परिषद के विभाग संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने किया। पुतला दहन के बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गया। वक्ताओं ने कहा कि बेमुला की मौत पर दलित प्रेम का दिखाने वाले नीतीश को बिहार के छात्रों पर लाठी बरसाते हुए दया नहीं आयी। राजनीतिक ढ़ोगी का चेहरा अब किसी से छीपा नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज मंत्री राहुल कुमार ने की। इस दौरान कालेज अध्यक्ष कृष्णा कुमार, दीपु, दुर्गेश, साबिर हासमी, दीपक, राहुल, अनुप, हसनैन, दीलिप, सागर, गोलू, संतोष, मुनी, प्रिंस व मनीष आदि ने हिस्सा लिया।