बक्सर खबर : आज के दौर में जहां सरकार कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा दे रही है। वहीं दूसरी तरफ प्यार की बगिया कैश से लैस होने के बाद और लहलहा रही है। ताजा घटना क्रम शहर के सोहनी पट्टी इलाके का है। बालिग हो चुकी युवती अपने घर से फरार हो गई है। जाने से पहले उसने बैंक से लगभग आठ लाख से अधिक रुपये निकाल लिए हैं। जो उसके पिता ने शादी के लिए उसके नाम से जमा किए थे। इसके लिए युवती ने समय का इंतजार किया। अपने प्रेमी के साथ बैंक पहुंची और रुपये लेकर चंपत हो गई। घटना 15 जून की है। दो दिनों तक परिवार वालों ने इंतजार किया। अपने स्तर से उसकी तलाश की। असफल होने पर इसकी प्राथमिकी नगर थाने में 18 जून को दर्ज कराई। उनके अनुसार स्टेट बैंक की शाखा से पांच लाख नकद व लगभग दस लाख रुपये मूल्य के आभूषण लेकर वह फरार हो गई है।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है। स्टेट बैंक की शाखा से संपर्क किया गया। पता चला उसने पांच लाख से अधिक की निकासी की है। सीसीटीवी का वीडियो देखा गया तो पता चला वह उक्त तिथि को एक युवक के साथ बैंक पहुंची थी। पुलिस ने युवक की तस्वीर कम्प्यूटर से प्राप्त की है। वहीं घर वालों का कहना है। हमने तस्वीर देखी है। लेकिन उस युवक को पहचानते नहीं जो उसके साथ कैमरे में देखा गया है। प्यार के इस खेल में एक सप्ताह से अधिक का समय गुजर गया है। पुलिस अभी तक उस युवक का पता नहीं लगा पाई है। जिसके साथ युवती फरार हुई है। लेकिन अगर प्यार इस तरह का रुप अख्तियार कर रहा है तो अभिभावकों के लिए यह नई चुनौती है। नगर थानाध्यक्ष ने पूछने पर बताया युवती के भाई ने इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई है। घर से वह ब्यूटी पार्लर जाने के लिए निकली थी। जब नहीं लौटी तो घर वालों को शक हुआ। जांच में पता चला कि वह तो बैंक से रुपये ले फरार हो गई है। घर की तलाशी लेने पर पता चला वह अपनी दो भाभियों के गहने भी लेकर भाग गई है। प्रेम प्रसंग का यह मामला अब पुलिस के लिए अपहरण और चोरी का केस बन गया है।