बक्सर खबरः दहेज के लिए विवाहिता को जलाकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार देर रात सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के मड़िया गांव की है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार खुशबू देवी(20) पति विजय बैठा शुक्रवार देर शाम 7ः00 बजे खाना बनाते समय चिंगारी से जल गई। उसके बाद परिजनों ने उसे सोनवर्षा निजी अस्पताल इलाज के लिए ले गये। जहां डाक्टरों ने उससे पुलिस केस बता सरकारी अस्पताल भेज दिया। इस बीच भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना के स्थानीय गांव निवासी खुशबू के पिता विरेन्द्र बैठा को सूचना देकर बुला लिए। मृतक के पिता व भाई के साथ लेकर अस्पताल निकले परन्तु रास्ते में ही खुशबू की मौत हो गई।
जिसके बाद पिता व भाई के मौजूदगी में पड़ोसियों के साथ मिलकर दाहसंस्कार किया गया। परन्तु शनिवार सुबह विरेन्द्र बैठा सोनवर्षा ओपी पहुंचे। अपनी बेटी की हत्या का रिर्पोट लिखाने। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने आरोपी के घर पहुंची। उसके बाद निजी अस्पताल पहुंची। जहां खुशबू के जलने की पुष्टी हुई हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने पति विजय बैठा, ससुर भरत बैठा समेत चार लोगों पर दहेज हत्या का एफआइआर दर्ज कर लिया है। ज्ञात हो कि अप्रैल 2015 में खुशबू और विजय की शादी हुई थी। ओपी प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों व एफआइआर कर्ता के बातों में फर्क आ रहा है।