बक्सर खबरः एक सप्ताह पूर्व सड़क हादसे में घायल युवक की हुई मौत हो गयी। उग्र लोगों ने बक्सर चैसा मुख्य मार्ग पर लक्ष्मीपुर के समीप सड़क जामकर खूब बवाल काटा। सदर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के साथ ही अंचलाधिकारी अनिता भारती पर झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाते हुए उन्हें भगा दिया। नारे लगाते शव के साथ सड़क जाम कर यातायात को पूरी तरह ठप कर दिया। ज्ञात हो कि 2 जुलाई को राजपुर थाना क्षेत्र के दैत्रा बाबा के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। जिनमें से सुनिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि राज कुमार राम को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच भर्ती कराया गया था। जिसकी ईलाज के दौरान रविवार की शाम पीएमसीएच में ही मौत हो गई। मुआवजे की मांग को लेकर किसी उच्च अधिकारी को बुलाने की मांग कर अड़े रहे। सदर एसडीओ गौतम कुमार ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को 20 हजार का चेक देने के साथ ही पारिवारिक लाभ के अंतर्गत 4 लाख रूपये दिये जाने की घोषणा की उसके बाद सड़क जाम हटाया जा सका।