बक्सर खबर : मुफस्सिल थाना के नदांव निवासी शालिक दुबे को जालसाजों ने लूट लिया है। उनके खाते से पांच लाख रुपये निकाल लिए हैं। ठगी के शिकार हुए शालिक ने इसकी प्राथमिकी सोमवार को नगर थाने में दर्ज करायी है। रविवार को वे रुपये निकालने शहर आए थे। पीपी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम गए। वहां निकासी के दौरान परेशानी हुई। पास में खड़े दूसरे व्यक्ति ने उन्हें दस हजार रुपये निकालने में मदद की। वे घर चले गए। सोमवार को बैंक पहुंच अपने खाते को अपडेट कराया। पता चला खाता नील है। पांच लाख रुपये निकाल लिए गए हैं। इनमें पांच बार की निकासी डुमरांव शहर से, चार बार उत्तर प्रदेश के बलियां से एवं अन्य रुपये से आन लाइन खरीददारी हुई है। इतना सुन दुबे जी के होश उड़ गए। बैंक मैनेजर से मिले। सबकी सलाह ली। अंतत: पुलिस की शरण में पहुंचे। इस लिए बैंक एकाउंट के नेट यूजर अथवा एटीएम धारक सावधान रहें। ऐसे लोगों से बचें। अन्यथा गए काम से।