दूसरे दिन जमा हुए दो अरब रुपये, चौसा में टूटी दीवार

0
2582

बक्सर खबर : पुराने नोट को जमा करने के लिए शुक्रवार को भारी भीड़ बैंकों में पहुंची। बैंकों की माने तो दूसरे दिन लगभग दो अरब रुपये जिले में जमा हुए। पहले दिन यह आंकड़ा डेढ़ अरब का था। दूसरे दिन और भी ज्यादा मात्रा में नकदी जमा हुयी। सभी बैंकों ने अपने यहां जमा राशि का काउंटर बढ़ा दिया है। बावजूद इसके शाखा बंद होने से पहले गेट पर ताला लगाना मजबूरी हो गयी है। लीड बैंक मैनेजर जयंत चक्रवर्ती ने बताया कि पूरे दिन गहमागहमी रही। शहरी हो या ग्रामीण हर जगह आपाधापी मची रही। दूसरे दिन यह देखने को मिला कि कुछ लोगों को चार-चार हजार रुपये के औसत से सौ के पुराने नोट दिए गए। भीड़ का अंदाजा इस बात से लाया जा सकता है कि चौसा स्टेट बैंक की शाखा में लोग बाहर सीढ़ी पर कतार लगाए खड़े थे। धक्का-मुक्की इतनी थी कि सीढ़ी की रेलींग ढह गयी।

चौसा में बैक की टुटी रेलिग
चौसा में बैक की टुटी रेलिग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here