बक्सर खबर : नगर परिषद चुनाव के दौरान बक्सर तथा डुमरांव में दो बूथों पर हंगामा खड़ा हो गया। इसकी वजह फसाद नहीं मशीनों की खराबी बताई गई। वहीं दूसरी तरफ शहर में मारपीट करने तथा सीसी लगने के कारण चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सूचना के अनुसार वार्ड नंबर 25 में मारपीट करने के आरोप में शिवसेना नेता ध्रुवचंद गुप्ता, वार्ड संख्या 31 में मारपीट करने के आरोप में वार्ड पार्षद राजेश यादव, सीसीए के कारण विजय वर्मा, वार्ड संख्या 31 के पार्षद पुत्र हीरामन पासवान को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन सभी को नगर थाने में बैठाया गया है।
वहीं जिन बूथों पर मशीन में खराबी की सूचना मिली है। उनके नगर के बूथ संख्या 13 ए पर बैलेट यूनिट में खराबी आ गई। इस वजह से बहुत देर तक हंगामा होता रहा। कुछ देर बाद उसे बदला गया। तब जाकर पुन: मतदान प्रारंभ हुआ। यही हाल डुमरांव शहर के हरियाणा फार्म बूथ संख्या 19 ए पर देखने को मिला। वहां भी एक बैलेट यूनिट का कोई बटन सही तरीके से काम नहीं कर रहा था। इसका विरोध उस नंबर के प्रत्याशी के वोटरों ने किया। काफी हो हल्ला हुआ। उसे मशीन को भी बदला गया। तब जाकर मतदान सुचारु हो सका।