बक्सर खबर : राष्ट्र के विकास में कृषि की अहम भूमिका है। हमारे देश के मुखिया द्वारा सन् 2020 तक किसानों की आमदनी दुगना करने का लक्ष्य रखा गया है। इस परिस्थिति में धूप तथा ठंढ की परवाह किये बिना खेती में चार चाॅंद लगाने को आतुर अन्नदाता को सूट-बूट से लैश व्यक्तियों की तरह सम्मानित करें तो उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है। स्व. महंथ सिंह स्मृति किसान हित समूह,धनसोई के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह एवं सिजेंटा किसान मित्र के संयुक्त प्रयास से स्थानीय धनसोई बाजार के स्व.महंथ सिंह स्मृति सभागार में एक दिवसीय कृषक गोष्ठी सह-किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रगतिशील किसान कमलेश पाण्डेय, राधारमण पाण्डेय, शिवजी चैबे, भरत पाण्डेय तथा राजेश्वर राय द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया मंच संचालन विपिन कुमार ने किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कमलेष पाण्डये ने अपने अनुभवों को बताया। आधुनिकता के दौर में अन्नदाता को अंतिम पायदान के रुप में देखा जाता है। ऐसी स्थिति में खेती से नई पिढ़ी का मोहभंग होने लगा है। इस परिस्थिति में यह कदम अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा। प्रगतिशील किसान सुजीत पाण्डेय ने भविष्य में इस तरह के आयोजन समय-समय पर कराने की सलाह दी। कार्यक्रम में बतौर अतिथि सिजेंटा किसान मित्र के प्रबंधक अरविंद सिंह ने खरीफ व रबी मौसम में उगायी जाने वाली फसलों पर प्रकाश डाला। अधिकांष किसानों द्वारा लेड़ा(फाल्स स्मट) से निजात हेतु सवाल किये गये। श्री सिंह ने इस रोग के निवारण हेतु पी.ए.यू.,पंजाब द्वारा अनुशंसीत टील्ट की मात्रा डेढ़ सौ एमएल प्रति एकड़ करने की सलाह दी। वर्तमान में किसानों की मुख्य समस्या कम आर्थिक लागत में अधिक पैदवार की है, जिसमें सिजेंटा किसान मित्र द्वारा प्रत्येक पंचायत में किसानों को मित्र बनाकर उनके प्लाॅटपर निःशुल्क बुवाई से कटाई तक बीज, किटनाषक दवा एवं अन्य समान उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि आस-पास के किसान भी उनके प्रयास से रुबरु हो। किसानों की आय में दुगनी बढ़ोतरी के वाहक बन सके। सिजेंटा किसान मित्र के मो. इमाम तथा ललन सिंह द्वारा किसानों के जिज्ञासु प्रश्नों को बखूबी जवाब दिया गया। गोष्ठी में उमेष कुमार, सुजीत पाण्डेय,संजय कुमार सिंह,वसंत राय,मृत्यंजय सिंह, मनोज कुमार सिंह,प्रमोद कुमार सिंह,कमलेश् पाण्डेय, योगेन्द्र सिंह, अरविंद सिंह,उमाशंकर पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, मोहन सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, लालबाबू चैधरी, भिखारी राय, संजय कुमार सिंह सहित तीस प्रगतिशील कृषक को सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन जे.के.कृषक केन्द्र,धनसोई के प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया।