बक्सर खबरः औरंगाबाद में हुए नक्सली हमले में दस सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए और तीन नक्सली मार गिराये। जिसमें तीन जवान बिहार के खगडिया, सीवान और बक्सर के है। यह घटना सोमवार दोपहर 2:30 के आसपास की है। जब सर्च आपरेशन के दौरान डुमरी नाला के पास नक्सलीयों और सीआपीएफ के जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। जिसमें तीन नक्सली मार गये। उसी दौरान आईड़ी बम विस्फोट हो गया और दस जवान शहीद हो गये। उसी शहीद जवानों में बक्सर के सिकरौल थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर गांव निवासी रामचंद्र सिंह के पुत्र अनिल कुमार सिंह(30) भी शहीद हो गये। शहीद होने की सुचना परिजनों मंगलवार सुबह मिली। शहीद अनिल की शादी साल 2009 में सिकरौल निवासी शिवजी सिंह के पुत्री मीना के साथ हुयी थी। जिनके दो बच्चे है। अकांक्षा और अभिनव। शहीद का पार्थीव शरीर पटना पहुंच गया है। वहां डुमरांव के शहीद मर्द इलाके में हेलीकाॅप्टर द्वारा कुछ ही घण्टों में लाया जायेगा।
शाम पांच बजे तक पहुचेगा पार्थिव शरीर
बक्सर खबरः एसपी उपेन्द्र कुमार शार्मा ने बक्सर खबर को बताया कि 5:30 बजे तक शहीद अनिल सिंह की पार्थिव शरीर नावानगर पहुंचने की उम्मीद है। नवोदय विद्यालय नावानगर में हेलीपैड़ का स्वरूप दिया जा रहा है।