नगर परिषद के खिलाफ जनता उतरी सड़क पर

0
388

बक्सर खबरः नगर परिषद की मनमानी तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ डुमरांव के नागरिकों ने मंगलवार को एक दिवसीय धरना दिया। धरना में नप प्रशासन द्वारा मनमानी ढंग से होल्डिंग टैक्स लगाने के लिए धोखा से नागरिकों का हस्ताक्षर लेने की बात जोर शोर से उठाई गयी। राम जी सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत चलाए जा रहे सर्वे अभियान में ही नप कर्मी नागरिकों से उस सादे फार्म पर हस्ताक्षर करा रहे है। जो वर्ग फीट के आधार पर होल्डिंग टैक्स लगाने का स्वीकृति है। धरना में वक्ताओं ने इसकी निंदा करते हुए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित कर जालसाजी से हस्ताक्षरित स्वकर निर्धारण फार्म को रद्द करने की मांग की तथा ऐसा करने वाले संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की गई। नगर परिषद निधि का दुरूपयोग, लूट, कमीशनखोरी, और बेलगांम, भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों ने विकास कार्यो में अपेक्षित गुणवत्ता नहीं होने का आरोप लगाया। नप प्रशासन को दिए गए मांगपत्र में प्रबुद्धजनों ने नप की चल अचल संपति, उपकरण, तथा विभिन्न मदों से प्राप्त आय व खर्च का हिसाब नागरिकों को देने की मांग की। धरना को सफल बनाने में सत्यनारायण प्रसाद,श्रद्धानंद तिवारी, शमीम हाशमी, राजू खरवार, मनोज केशरी, रामजी सिंह यादव, मोहन गुप्ता, शौकत हुसैन, बबन ठाकुर, अमरनाथ केशरी, दशरथ प्रसाद विद्यार्थी समेत सैकड़ो नागरिकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here