बक्सर खबरः होल्डिंग टैक्स बढोतरी के खिलाफ काली पट्टी बांध सड़क पर उतरे लोग। आमसभा मेें नप के खिलाफ गिनाई खामियां नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहरी मकानों पर वर्गफीट की दर से टैक्स वसूली व भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया। सर्वदलीय संघर्ष समिति नप के विरूद्ध आंदोलन जारी रखेगी। शुक्रवार की शाम समिति के बैनर तले शहरवासी काली पट्टी बांध नगर भ्रमण कर आमसभा किया। इस दौरान लोगों नप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।राजगढ चौक से निकल जुलूस गोला बाजार, स्टेशन रोड, पुराना तालाब, शहीद गेट होते हुए राजगढ फाटक पहुंचा। जहां आमसभा में तब्दील हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहां कि नप प्रशासन होल्डिंग टैक्स की बढोतरी कर गरीबों के पेट पर हमला बोला है। टैक्स बढने से आमजनों की जेब पर भारी बोझ बढा है। उन्होने कहा कि नप की योजनाओं में भारी अनियमितता और राशि की लूट हुई है। जिसकी जांच के लिए समिति ने मांग किया है। सभा को रामजी सिंह यादव, सोनू कुमार, धीरज कुमार, संतोष मिश्र, श्रद्धानंद तिवारी, सत्यनारायण प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया। उन्होंने नप में व्याप्त भ्रष्टाचार व खामियों को गिनाते हुए कहां कि जनता के पैसों का खुल्लम-खुला लूट है। मौके पर रामबहादुर सिंह, सुमित कुमार, राज सिंह, जियाउल हक, कमल चैरसिया, मो.शमी हाशमी, डा. अलीम हाशमी सहित अन्य लोग शामिल थे।